मुज़फ्फरनगर में भीम आर्मी पदाधिकारी के साथ सरेआम मारपीट, कार्रवाई न होने पर कार्यकर्ताओं का रोष

मोरना।
क्षेत्र के हरिद्वार-लक्सर मार्ग पर कार सवार दबंगों द्वारा भीम आर्मी पदाधिकारी और उसके साथी की सरेआम पिटाई किए जाने का मामला गरमा गया है। तीन दिन बाद भी कार्रवाई न होने से गुरुवार को भीम आर्मी के दर्जनों कार्यकर्ता भोपा थाने पर पहुंच गए और आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की।
चेक बाउंस विवाद से शुरू हुआ झगड़ा
पुलिस कार्रवाई न होने से नाराज़गी
पीड़ित का कहना है कि घटना के तीन दिन बाद भी आरोपियों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इससे आक्रोशित होकर भीम आर्मी कार्यकर्ता संजय रवि, जहीर अहमद, आदेश कुमार, मोहित, मनोज, सन्नी, अंकुर गंगवालिया, अविनाश कुमार आदि कार्यकर्ताओं ने थाने पर पहुंचकर धरना दिया।
पुलिस का बयान
थाना प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि मामले की तहरीर प्राप्त हुई है। जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !