मुजफ्फरनगर में मीटर लगाने पहुंचे कर्मचारियों पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा,महिलाओं से बदसलूकी, एसपी से की शिकायत

मुजफ्फरनगर। थाना नई मंडी क्षेत्र के गांव शेरनगर के ग्रामीणों ने एसपी ऑफिस पहुंच कर एक प्रार्थना पत्र सौंपा है जिसमें आरोप है कि गांव में स्मार्ट मीटर लगाने वाले कुछ लोग महिलाओं के साथ छेड़‑खानी और मारपीट कर भाग गए। आरोप है कि जब उन्होंने मीटर लगाने का विरोध किया, तो मीटर लगाने वाले चले गए, लेकिन बाद में दो गाड़ियों से करीब 10‑12 लोग वापस आए और हिंसक व्यवहार किया।
ग्रामीणों ने बताया कि पहले विद्युत विभाग के JE को लिखित शिकायत दे चुके थे और उनसे आश्वासन मिला था कि मीटर नहीं लगाया जाएगा। लेकिन प्राइवेट कंपनी के लोग जब मीटर लगाने पहुंचे तो ग्रामीणों ने विरोध किया, उन्हें समझाया गया। बाद में जब ये 10‑12 लोग आये तो उन्होंने महिलाओं के साथ गाली‑गलौज और छेड़‑खानी की, झगड़ा हुआ और वे भाग गए।
ग्रामीणों का कहना है कि स्मार्ट मीटर को लेकर भ्रांतियाँ अधिक हैं और विभागीय अधिकारियों ने उनसे संवाद नहीं किया। यदि अधिकारियों द्वारा मीटर की कार्यप्रणाली अच्छी तरह समझाई जाए, तो लोग मीटर लगवाने में सहयोग करेंगे, लेकिन जब तक बातें नहीं होंगी, गांव में विरोध जारी रहेगा।