मुज़फ्फरनगर में खनन माफिया पर प्रशासन का चाबुक, पंचेड़ा कलां में छापेमारी कर पांच ट्रैक्टर-ट्रॉली सीज
प्रशासनिक टीम को देखते ही वाहन छोड़कर भागे आरोपी, नई मंडी पुलिस के हवाले किए गए वाहन

मुजफ्फरनगर | Muzaffarnagar News। अवैध खनन के खिलाफ अभियान के तहत जिला प्रशासन ने रविवार को नई मंडी थाना क्षेत्र के पंचेड़ा कलां में बड़ी कार्रवाई की। राजस्व विभाग और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने अवैध रूप से मिट्टी खनन में लिप्त पांच ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त किया।
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देशों पर तहसील सदर प्रशासन लगातार अवैध खनन पर नकेल कस रहा है। इसी क्रम में एसडीएम सदर प्रवीण कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में टीम गठित की गई, जिसमें नायब तहसीलदार सिटी हरेंद्र पाल सिंह और नायब तहसीलदार अमित कुमार शामिल रहे।
टीम ने सूचना के आधार पर पंचेड़ा कलां में औचक छापेमारी की। जैसे ही टीम मौके पर पहुंची, खनन में लगे लोग हड़बड़ा गए और वाहन छोड़कर भाग निकले। टीम ने मौके से मिट्टी से भरी पांच ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को कब्जे में लेकर सीज कर नई मंडी पुलिस के हवाले कर दिया।
इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। एसडीएम सदर प्रवीण कुमार द्विवेदी ने कहा कि अवैध खनन करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कदम उठाए जाएंगे।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !