मुजफ्फरनगर न्यूज़: फर्जी नियुक्ति पत्र थमाकर हड़पे साढ़े तीन लाख, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज
.png)
मुज़फ्फरनगर न्यूज़। नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से साढ़े तीन लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उसे वेटनरी विभाग में एम्बुलेंस सहायक की नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया और नौकरी का इंतजार कराते हुए महीनों तक टालमटोल किया।
घटना का पूरा विवरण
रामकुमार ने नौकरी दिलाने के बहाने साढ़े तीन लाख रुपये जमा कराने के लिए कहा। यह राशि मुकुल ने तीन किश्तों में रामकुमार को दे दी, जिसमें से कुछ राशि उसने मुथुट फाइनेंस से गोल्ड लोन लेकर चुकाई।
फर्जी नियुक्ति पत्र और धोखाधड़ी का खुलासा
लगभग दो साल तक नौकरी का इंतजार करने के बाद, 10 जून 2023 को रामकुमार ने मुकुल को नियुक्ति पत्र की फोटोकॉपी व्हाट्सएप पर भेजी और असली कॉपी कंपनी में ज्वाइनिंग के समय मिलने का भरोसा दिलाया।
जब मुकुल नियुक्ति पत्र लेकर कंपनी में गया, तो अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि ऐसा कोई नियुक्ति पत्र जारी नहीं हुआ है। इसके बाद मुकुल ने रामकुमार से पैसे वापस मांगे, लेकिन आरोपी ने उसे धमकाना शुरू कर दिया।
कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज
मंडी पुलिस में शिकायत सुनवाई न होने के कारण मुकुल ने एसीजेएम प्रथम की अदालत में अर्जी दाखिल की। अदालत के आदेश पर मंडी पुलिस ने रामकुमार के खिलाफ धोखाधड़ी और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !