मुजफ्फरनगर अस्पताल चौराहे पर यातायात पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अतिक्रमण हटे और चालान कटे

मुजफ्फरनगर। शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए रविवार को यातायात पुलिस ने अस्पताल चौराहे पर सघन अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। एसपी ट्रैफिक अतुल चौबे के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई में सड़क पर कब्जा जमाए ठेले-फड़ वालों को खदेड़ा गया। साथ ही यातायात नियम तोड़ने वाले लापरवाह वाहन चालकों के चालान भी काटे गए।
रविवार को अभियान के दौरान पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। कई लोग सामान समेटकर भागते नजर आए। पुलिस ने ठेलियों समेत कई अस्थायी कब्जों को हटवाया और दोबारा अतिक्रमण न करने की सख्त चेतावनी दी।
यातायात पुलिस ने अतिक्रमण के साथ-साथ लापरवाह वाहन चालकों पर भी कार्रवाई की। बिना हेलमेट चलने वाले बाइक सवार, तीन सवारी, गलत दिशा में वाहन चलाने और नो-पार्किंग में खड़ी गाड़ियों के चालान काटे गए।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शहर को जाम मुक्त और यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाने के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !