मुजफ्फरनगर में कथा के दौरान महिला गैंग ने बुजुर्ग महिला की चेन छीनी, लाइव प्रसारण में घटना हुई कैद
.png)
मुजफ्फरनगर। धार्मिक आस्था की आड़ में अपराध का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गौशाला, शामली रोड स्थित सत्संग भवन में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के दौरान एक बुजुर्ग महिला शातिर महिला गैंग की शिकार बन गई। भीड़ का फायदा उठाकर गैंग ने उनके गले से करीब 35 ग्राम सोने की चेन झपट ली, जिसकी कीमत लगभग सवा तीन लाख रुपये बताई जा रही है। चौंकाने वाली बात यह है कि यह पूरी वारदात कथा के यूट्यूब चैनल पर हो रहे लाइव प्रसारण में कैद हो गई।
कथा की समाप्ति के बाद आरती के समय भीड़ का फायदा उठाते हुए शातिर महिलाओं ने धक्का-मुक्की कर विनोद बाला के गले से चेन उड़ा ली। बुजुर्ग महिला को तत्काल इसका आभास नहीं हुआ और वह घर लौट आईं। घर पहुंचने पर जब चेन नदारद मिली, तो उन्होंने इसकी जानकारी परिवार को दी।
इसके बाद पुष्कर गोयल ने सत्संग भवन के सीसीटीवी कैमरों और यूट्यूब लाइव प्रसारण की वीडियो फुटेज खंगाली। फुटेज में महिला गैंग की करतूत साफ-साफ रिकॉर्ड पाई गई, जिसमें आरोपित महिलाओं के चेहरे भी स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं।
पीड़ित परिजनों की शिकायत पर शहर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी उमेश रोरिया ने बताया कि सीसीटीवी और वीडियो फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपित महिलाओं की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !