मुजफ्फरनगर न्यूज़: लाखों की नकदी-जेवर लेकर घर से युवती फरार, परिवार में मचा हड़कंप
किसी पर नहीं लगाया कोई आरोप, पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर शुरू की तलाश
.png)
मुजफ्फरनगर | Muzaffarnagar News। जनपद के मीरापुर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 22 वर्षीय युवती घर से अचानक लापता हो गई। घटना के समय उसके साथ घर में रखी एक लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के कीमती जेवरात भी गायब हो गए। परिवार में हड़कंप मचा हुआ है।
परिवार ने सभी संभावित जगहों और रिश्तेदारों के यहां पूछताछ की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। जांच के दौरान यह पता चला कि अलमारी में रखे नकद और जेवर भी गायब हैं। महिला ने पुलिस को बेटी का पूरा हुलिया और पहने हुए कपड़ों का विवरण दिया और उसे जल्द से जल्द सुरक्षित लौटाने की गुहार लगाई।
पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है और युवती की तलाश शुरू कर दी है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !