बसपा में लाैटे अशोक सिद्धार्थ को मायावती ने बनाया केंद्रीय कोऑर्डिनेटर, चार राज्यों दी जिम्मेदारी

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने अशोक सिद्धार्थ को पार्टी का केंद्रीय कोऑर्डिनेटर बनाने के साथ ही उन्हें जम्मू-कश्मीर, गुजरात, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश का प्रभारी भी नियुक्त किया है।
बसपा ने देशभर में पार्टी के जनाधार को बढ़ाने के उद्देश्य से छह सेक्टर बनाए हैं। हर सेक्टर में तीन से चार राज्यों की जिम्मेदारी दी गई है। अशोक सिद्धार्थ को संबंधित चार राज्यों का प्रभारी और केंद्रीय कोऑर्डिनेटर बनाया गया है। इससे पहले इन राज्यों का काम देख रहे रणधीर सिंह बेनीवाल को सेक्टर चार का केंद्रीय कोऑर्डिनेटर बनाया गया है। वहीं, सेक्टर चार का काम देख रहे डाॅ. लालजी मेधांकर को सेक्टर पांच और सेक्टर पांच की जिम्मेदारी पूर्व विधायक अतर सिंह राव को दी गई है।
राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद इन केंद्रीय सेक्टरों के कार्यों की निगरानी करेंगे और उनकी रिपोर्ट पार्टी प्रमुख मायावती को प्रस्तुत करेंगे।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !