बाराबंकी लाठीचार्ज मामला: एबीवीपी प्रतिनिधिमंडल ने जांच अधिकारियों से की मुलाकात

लखनऊ। बाराबंकी स्थित श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय में छात्रों और एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज मामले में मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) का प्रतिनिधिमंडल जांच अधिकारियों से मिला। मुख्यमंत्री के निर्देश पर गठित समिति के समक्ष एबीवीपी नेताओं ने अपना पक्ष रखा और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।
मंडलायुक्त ने आश्वासन दिया कि घटना की निष्पक्ष जांच होगी और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय मंत्री अंकित शुक्ल, काशी प्रांत मंत्री अभय प्रताप सिंह, गोरक्ष प्रांत मंत्री मयंक राय, कानपुर प्रांत मंत्री शिवा राजे बुंदेला, अवध प्रांत संगठन मंत्री अंशुल विद्यार्थी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सृष्टि सिंह और ऋषभ सिंह बिसेन शामिल रहे।
ज्ञात हो कि सोमवार को विश्वविद्यालय में छात्रों ने अवैध वसूली और बार काउंसिल ऑफ इंडिया से लॉ कोर्स की मान्यता समाप्त होने के विरोध में प्रदर्शन किया था। इसी दौरान पुलिस और छात्रों के बीच टकराव हुआ और लाठीचार्ज में 20 से अधिक छात्र घायल हो गए। घटना के बाद सीओ को हटा दिया गया और जांच अयोध्या मंडलायुक्त व आईजी रेंज को सौंपी गई।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !