मुजफ्फरनगर में निरगाजनी झाल का जर्जर पुल बंद, किसानों और यात्रियों की बढ़ी मुसीबत

मुजफ्फरनगर। भोपा थाना क्षेत्र के निरगाजनी झाल पर स्थित ब्रिटिश कालीन जर्जर पुल का मलबा गिरने से खतरे की आशंका उत्पन्न हो गई। मंगलवार को लोक निर्माण विभाग ने सुरक्षा की दृष्टि से पुल को बंद कर दिया। पुल पर दीवार खड़ी कर चौपहिया वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया है। इससे शुकतीर्थ-बरला मार्ग बंद हो गया, जिसके चलते हजारों वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से गुजरना पड़ा। वहीं, नजदीकी गांवों के किसानों को खेत तक पहुंचने में भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
मंगलवार को विभाग के एक्सईएन अनिल राणा, एसडीओ मोनी सिंह और जेई विपिन कुमार ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और पुल को बंद करने का आदेश दिया। इससे पहले बेलदार दीपराज ने जानकारी दी थी कि पुल के बीच से भारी मात्रा में ईंट और मलबा नीचे गिरा है।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, कुछ दिन पूर्व एक ट्रक गुजरने के दौरान पुल से भारी मात्रा में मलबा गिरा था, जिसकी सूचना सिंचाई विभाग को दी गई थी। पुल बंद होने से रहमतपुर, गड़वाड़ा और सिकंदरपुर गांव के किसानों को खेत तक जाने के लिए लंबा रास्ता तय करना पड़ रहा है। इसके अलावा शुकतीर्थ और मोरना से बसेड़ा, बरला, देवबंद और सहारनपुर की ओर जाने वाले यात्रियों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
रहमतपुर निवासी धनपाल सिंह ने बताया कि पुल की हालत लंबे समय से खराब थी लेकिन मरम्मत नहीं कराई गई। ग्रामीणों और क्षेत्रवासियों ने शासन-प्रशासन से निरगाजनी झाल पंचक्की पुल सहित अन्य जर्जर पुलों का शीघ्र निर्माण कराने की मांग की है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !