मुज़फ्फरनगर में गंगा खादर में रेत निकाल रहे मजदूर को खींच ले गया मगरमच्छ, तलाश जारी
मजलिसपुर तौफीर में हुई दर्दनाक घटना से मचा हड़कंप, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
.jpg)
मुजफ्फरनगर। रामराज क्षेत्र के गंगा खादर में रेत खनन के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां रेत निकाल रहे मजदूर पर मगरमच्छ ने अचानक हमला कर दिया और उसे जबड़े में दबोचकर गहरे पानी में खींच ले गया। मजदूर के साथी शोर मचाते रहे, लेकिन मगरमच्छ की ताकत के आगे सभी बेबस नजर आए। घटना के बाद से लापता मजदूर का कोई पता नहीं चल पाया है।
इस खौफनाक नजारे को देख मजदूरों के होश उड़ गए। उन्होंने शोर मचाकर उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन मगरमच्छ के आगे सब बेबस हो गए और चंद्रबोस देखते ही देखते पानी में गायब हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। वहीं, चंद्रबोस के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए और उनका रो-रोकर बुरा हाल है। गंगा के गहरे पानी और मगरमच्छ के डर से कोई भी अंदर उतरने की हिम्मत नहीं कर पा रहा है। पुलिस और ग्रामीण अब गोताखोरों का इंतजार कर रहे हैं, ताकि लापता मजदूर की तलाश की जा सके।इस हादसे से पूरे क्षेत्र में दहशत और सन्नाटा पसरा हुआ है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !