मुज़फ्फरनगर में कई जगह सड़क पर गिरे पेड़, यातायात हुआ ठप्प, वाहनों की लगी लंबी कतारें
.jpg)
मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar)। सोमवार को लगातार हो रही भारी वर्षा और तेज हवाओं ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। पुरकाजी कस्बे में अलग-अलग स्थानों पर पेड़ गिरने से मार्ग अवरुद्ध हो गया और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। इस दौरान एक कार सवार की जान बड़ी दुर्घटना से बाल-बाल बची।
पहली घटना पुराने हाईवे पर शूली वाला बाग से आगे बाबू मकसूद के क्रेशर के सामने हुई। यहां लिप्टिस का भारी-भरकम पेड़ अचानक 11 हजार वोल्ट की विद्युत लाइन पर गिर पड़ा। संयोग से उसी समय वहां से गुजर रही एक कार पेड़ गिरने से मात्र चार-पांच फुट पहले निकल गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
दूसरी घटना भूरा हेडी पेट्रोल पंप के सामने हुई, जहां अचानक पेड़ गिरने से सड़क पर जाम लग गया। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना पर वन विभाग और विद्युत विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पेड़ों को हटाने के बाद विद्युत आपूर्ति बहाल कराई तथा मार्ग को खोल दिया।
बरला-बसेड़ा मार्ग पर पेड़ गिरने से घंटों बाधित रहा आवागमन
तेज हवा और बारिश के चलते बरला-बसेड़ा मार्ग पर भी पेड़ गिर गया, जिससे यातायात कई घंटों तक ठप रहा। पेड़ गिरने से 11 केवी विद्युत लाइन के तार टूट गए और बरला बिजलीघर से आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई। क्षेत्रवासियों को बिजली संकट का सामना करना पड़ा। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पेड़ हटाकर यातायात बहाल किया, जबकि विद्युत विभाग की टीम ने तारों की मरम्मत कर घंटों मशक्कत के बाद बिजली आपूर्ति दोबारा शुरू की।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !