मेरठ में पुलिस मुठभेड़: 25 हजार का इनामी बदमाश घायल गिरफ्तार, साथी फरार

मेरठ। थाना लिसाड़ी गेट पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश मुनीर पुत्र कामिल को गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से एक अवैध तंमचा (.315 बोर), एक जिंदा और एक खोखा कारतूस बरामद किया गया है। संसद की सुरक्षा में फिर बड़ी चूक, […]
मेरठ। थाना लिसाड़ी गेट पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश मुनीर पुत्र कामिल को गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से एक अवैध तंमचा (.315 बोर), एक जिंदा और एक खोखा कारतूस बरामद किया गया है।
सीओ कोतवाली के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक लिसाड़ी गेट के नेतृत्व में देर रात अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि मुनीर और उसका एक साथी चार खंभा से मदीना कालोनी की ओर अवैध हथियार लेकर जा रहे हैं।
मुजफ्फरनगर के दो 40-40 हजार के इनामी बदमाश नोएडा में गिरफ्तार,16 साल से थे फरार
पुलिस टीम तुरंत सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची और घेराबंदी कर दी। बदमाश मुनीर ने पुलिस को देख फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा में कार्रवाई की और उसे घायल कर पकड़ लिया। उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !