मुजफ्फरनगर न्यूज़: हाईवे पर टायर फटा, दिल्ली दंपति की दर्दनाक मौत, तीन घायल

मुजफ्फरनगर | Muzaffarnagar News। दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे-58 पर रविवार को एक तेज रफ्तार कार का टायर निकलने से भयानक हादसा हुआ। इस दुर्घटना में दिल्ली निवासी पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। कार अनियंत्रित होकर कई पलटे खाकर डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में एक मासूम बच्ची सहित परिवार के तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
पुरकाजी थाना क्षेत्र के फलौदा गांव के पास भैसानी कट पर अचानक कार का पिछला पहिया निकल गया। पहिया निकलते ही कार अनियंत्रित हो गई और कई पलटे खाकर डिवाइडर से टकराई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई और हाईवे पर मौजूद लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े।
सूचना मिलने पर पुरकाजी थाना प्रभारी जयवीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे सभी घायलों को बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। अस्पताल में डॉक्टरों ने तुलसी राम गौड़ और उनकी पत्नी संतोष को मृत घोषित किया। वहीं, गीता, नीतीश और काशवी को चोटें आई हैं, जिनका इलाज जारी है।
पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दिल्ली में रह रहे परिवार के अन्य लोगों को इस दुखद घटना की जानकारी दे दी है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !