मुजफ्फरनगर में बारिश में भी नहीं डिगा देशसेवा का जज्बा, 900 से अधिक युवाओं ने दिखाई दमखम

मुजफ्फरनगर। मूसलधार बारिश भी सेना में जाने का सपना देखने वाले युवाओं के हौसले को कमजोर नहीं कर सकी। मेरठ रोड स्थित नुमाइश मैदान और स्टेडियम में मंगलवार को हुई अग्निवीर जीडी भर्ती प्रक्रिया में जिले की चार तहसीलों—सदर, बुढाना, खतौली और जानसठ—से पहुंचे 900 से अधिक अभ्यर्थियों ने दौड़ में भाग लेकर यह साबित कर दिया कि देशसेवा का जज्बा किसी भी बाधा के आगे नहीं रुकता।
भर्ती निदेशक कर्नल सत्यजीत बेबले (एआरओ मेरठ) ने बताया कि इस बार युवाओं की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए गए। पहली बार अभ्यर्थियों को पक्के 400 मीटर ट्रैक पर दौड़ कराई गई। इससे पहले बारिश में कीचड़ और फिसलन के कारण अभ्यर्थियों को दिक्कतें झेलनी पड़ती थीं। 2022 में कई युवा घायल भी हो गए थे। लेकिन इस बार व्यवस्थाएं सुदृढ़ होने से उन्हें राहत मिली।
आज होगी टेक्निकल की भर्ती
मुजफ्फरनगर जिले की अग्निवीर जीडी भर्ती प्रक्रिया मंगलवार को पूरी हो गई। बुधवार को अग्निवीर टेक्निकल की भर्ती होगी, जिसमें अमरोहा, बागपत, बिजनौर, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, रामपुर, सहारनपुर, शामली और मुजफ्फरनगर से कुल 1189 अभ्यर्थी शामिल होंगे। भर्ती की शुरुआत सुबह 5 बजे दौड़ से होगी।
मुजफ्फरनगर में यह सेना की पांचवीं और अग्निपथ योजना के तहत दूसरी भर्ती प्रक्रिया है। इस बार लगभग 17 हजार अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है, जिन्होंने पहले लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की थी। पहले यह भर्ती चौधरी चरण सिंह स्टेडियम में होती थी, जहां बारिश में कच्चे ट्रैक पर युवाओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। लेकिन नुमाइश मैदान में बने पक्के ट्रैक की वजह से इस बार बारिश कोई बाधा नहीं बन सकी और युवा पूरे जोश से दौड़ते नजर आए।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !