मुज़फ्फरनगर में बाइक हादसे में युवक की मौत, मौके पर पहुंचे शख्स ने चेन चुरा ली, आरोपी गिरफ्तार
.jpg)
मुजफ्फरनगर। जनपद में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। तितावी थाना क्षेत्र के बघरा गांव में सड़क हादसे में घायल युवक की मदद करने के नाम पर एक युवक ने उसकी बेहोशी का फायदा उठाकर गले से सोने की चेन उड़ा ली। गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को दबोच लिया और उसके पास से चेन बरामद कर ली।
हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। इसी दौरान मौके पर पहुंचे एक युवक ने घायल आदित्य की मदद करने का दिखावा करते हुए उसके गले से सोने की चेन निकाल ली। जब परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को अवगत कराया। सूचना पर सक्रिय हुई तितावी पुलिस ने आरोपी को दबोचकर चेन बरामद कर ली।
घटना के बाद क्षेत्र में आरोपी की हरकत की कड़ी निंदा हो रही है। लोगों का कहना है कि हादसे के वक्त मदद करने के बजाय इस तरह का अमानवीय कार्य समाज के लिए कलंक है। वहीं, यह मामला सोशल मीडिया पर भी तेजी से चर्चा का विषय बना हुआ है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !