मुजफ्फरनगर में महिला दरोगा के घर से लाखों की चोरी, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के गऊशाला रोड स्थित आवास में चोरों ने मथुरा में तैनात महिला उप निरीक्षक सुशीला कुमार के घर से लाखों रुपये की संपत्ति चोरी कर ली। चोरी गई संपत्ति में नकदी, सोने-चांदी के आभूषण शामिल हैं। घटना के समय मकान खाली था, क्योंकि सुशीला का बेटा मां से मिलने मथुरा गया हुआ था।
घटना का खुलासा तब हुआ जब सुशीला का बड़ा बेटा घर लौटा और कमरे का ताला टूटा पाया। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची शहर कोतवाली पुलिस ने जांच की और बाद में सुशीला कुमार की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !