मरीजों को बाहर से दवाइयां लिखने वाले डॉक्टरों पर होगी कार्रवाई, मंत्री ने समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

झांसी। महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग की मंत्री एवं झांसी जनपद की प्रभारी मंत्री बेबी रानी मौर्य ने सोमवार को सर्किट हाउस सभागार में विकास योजनाओं और कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक की।
डॉक्टरों को सख्त चेतावनी
मंत्री ने चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि चिकित्सक अनिवार्य रूप से ड्यूटी पर उपस्थित रहें और अस्पतालों में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि यदि कोई चिकित्सक मरीजों को बाहर से दवाएँ लिखेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
किसानों के लिए निर्देश
कृषि विभाग को आदेश दिया गया कि सभी बीज केंद्रों और खाद-बीज की दुकानों पर डीएपी और यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता हो। किसानों से अपील की गई कि वे खाद-बीज खरीदते समय अधिकृत दुकानों से ही खरीदारी करें।
बिजली विभाग पर सख्ती
विद्युत विभाग को चेतावनी दी गई कि उपभोक्ताओं से शालीन व्यवहार करें। मंत्री ने कहा कि छापेमारी के दौरान घरों में प्रवेश केवल पुरुष सदस्य की मौजूदगी में ही हो, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। साथ ही स्मार्ट मीटर से जुड़ी शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।
आवारा पशुओं पर नियंत्रण
पशुपालन विभाग को निर्देश दिए गए कि सड़कों पर घूम रहे आवारा गौवंश को गौशालाओं में भेजा जाए, ताकि दुर्घटनाओं और अव्यवस्था पर रोक लग सके।
बैठक में मौजूद रहे
समीक्षा बैठक में सांसद अनुराग शर्मा, विधायक रवि शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप पटेल, जिलाधिकारी मृदुल चौधरी, एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !