मेरठ पुलिस लाइन में वामा सारथी की कार्यशाला, पुलिस परिजनों को छह कोर्स का प्रशिक्षण
5.png)
मेरठ। पुलिस लाइन स्थित सभागार में वामा सारथी उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में और उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन (UPSDM) की सहभागिता से एक दिवसीय कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक (यातायात) राघवेन्द्र कुमार मिश्र ने की।
प्रथम चरण में प्रस्तावित छह कौशल विकास कोर्स:
-
आईटी कोर्स:
-
सर्टिफिकेट डाटा एंट्री एवं ऑफिस असिस्टेंट (Upskilling)
-
डिजिटल मार्केटिंग और ई-कॉमर्स (Google Certified)
-
-
हैंडक्राफ्ट एंड कारपेट:
-
बेसिक और एडवांस प्रोग्राम ऑन ट्रेडिशनल हैंड एम्ब्रॉयडरी
-
बेसिक और एडवांस प्रोग्राम ऑन हैंड ब्लॉक प्रिंटिंग
-
-
ब्यूटी एंड वेलनेस:
-
ब्यूटीशियन कोर्स
-
सैम्पल टेलरिंग कोर्स
-
-
फैशन एंड डिजाइनिंग कोर्स
कार्यक्रम के दौरान 10 पुलिस परिवारों के वॉलंटियर्स ने कोर्स चयन हेतु सहभागिता फॉर्म भरा। समस्त पुलिस परिजनों एवं प्रतिभागियों को सूक्ष्म जलपान भी कराया गया।
इस कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाएं हरपाल सिंह, प्रतिसार निरीक्षक, पुलिस लाइन मेरठ द्वारा की गईं। डॉ. श्रेध्या सिंह – जिला समन्वयक-विनय कुमार गौतम – एमआईएस मैनेजर-गौरव डबास – एमआईएस मैनेजर-संदीप कुमार – डाटा ऑपरेटर-रजिया परवीन – सेंटर मैनेजर उपस्थित रहे।
कार्यशाला के माध्यम से पुलिस परिवार के सदस्यों को नए कौशल सीखने और आत्मनिर्भर बनने का अवसर प्रदान किया गया। आगामी चरणों में और भी कोर्स जोड़े जाने की योजना है।