मेरठ में फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार
18.png)
मेरठ। सर्विलांस टीम और थाना मवाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज (Sim Box Fraud) का भंडाफोड़ करते हुए तीन शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। यह गैंग इंटरनेट के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय कॉल को लोकल कॉल में बदलकर कॉलर की पहचान छिपाता था। गिरफ्तार आरोपियों में दो आरोपी महज 5वीं और 7वीं पास हैं, जबकि तीसरा अभियुक्त MCA डिग्रीधारी है।
गिरफ्तार अभियुक्त आशिक पुत्र फैयाज (उम्र 34 वर्ष) – 5वीं पास,इस्लाम पुत्र फैयाज (उम्र 38 वर्ष) – 7वीं पास,गुफरान पुत्र रिजवान (उम्र 36 वर्ष) – MCA पास है।
तीनों अभियुक्त मेरठ के थाना मवाना क्षेत्र के मोहल्ला कल्याण सिंह, अटोरा रोड के रहने वाले हैं। आशिक और इस्लाम सगे भाई हैं, जबकि गुफरान उनका पड़ोसी है। कब्जे से 4 सिम बॉक्स,200+ प्री-एक्टिवेटेड सिम कार्ड,01 लैपटॉप,01 वाई-फाई राउटर, 01 मोबाइल फोन बरामद किए है।
अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने यूट्यूब और गूगल के माध्यम से सिम बॉक्स फ्रॉड की तकनीकी जानकारी प्राप्त की थी। सस्ते इंटरनेट और फर्जी सिमकार्ड के माध्यम से वे अंतरराष्ट्रीय VOIP कॉल को लोकल मोबाइल कॉल में बदल देते थे। इससे असली कॉलर ID छिप जाती थी और इस तकनीक का इस्तेमाल साइबर ठगी, ब्लैकमेलिंग और धोखाधड़ी में किया जाता था। सभी व्यवस्थाएं — जैसे सिमबॉक्स, राउटर, सिम कार्ड आदि — ये लोग टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप्स के माध्यम से प्राप्त करते थे।
पुलिस के अनुसार, इस प्रकार की फर्जी कॉलिंग से न केवल आम नागरिकों को धोखा दिया जाता है बल्कि इससे भारतीय टेलीकॉम कंपनियों को भारी राजस्व हानि होती है और राष्ट्रीय सुरक्षा को भी खतरा होता है। इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।