मुजफ्फरनगर में वैष्णो देवी हादसे के पीड़ित परिवारों की मदद के लिए आगे आई सपा, की सभी परिवारों की आर्थिक मदद

मुजफ्फरनगर। जम्मू के माता वैष्णो देवी तीर्थ यात्रा के दौरान हुए भूस्खलन हादसे में जनपद के श्रद्धालुओं की दुखद मृत्यु के बाद समाजवादी पार्टी पीड़ित परिवारों की मदद के लिए आगे आई है। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी प्रतिनिधिमंडल ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना व्यक्त की और आर्थिक सहयोग प्रदान किया।
इसके साथ ही गुरुवार को चरथावल क्षेत्र के ग्राम तीरपड़ी में चौथे मृतक श्रद्धालु के परिजनों से भी विधायक पंकज मलिक और सपा कार्यकर्ताओं ने मुलाकात की। इस दौरान उन्हें अखिलेश यादव का शोक संदेश दिया गया और पार्टी की ओर से सहायता राशि प्रदान की गई।
विधायक पंकज मलिक ने कहा कि इस दर्दनाक हादसे में अपनों को खोने वाले परिवारों को ईश्वर दुख सहने की शक्ति दें। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा जनता के दुख-दर्द में खड़ी रहती है।
मुलाकात के दौरान सपा के पूर्व प्रत्याशी हाजी लियाकत अली, प्रदेश सचिव नौशाद अली, जिला महासचिव चौधरी विकिल गोल्डी अहलावत, जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह कोरी, धर्मेंद्र सिंह नीटू, पवन बंसल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तहसीन मंसूरी, जिला सचिव चौधरी यशपाल सिंह, चरथावल विधानसभा अध्यक्ष इमरोज़ पायलट, अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष अब्दुल्ला कुरैशी समेत कई पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !