कैराना के जहानपुरा संघर्ष में एक आरोपी गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी
.jpg)
कैराना। पुलिस ने तीन दिन पूर्व गांव जहानपुरा में दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष प्रकरण में कार्रवाई करते हुए एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का चालान कर न्यायालय में पेश कर दिया।
एसपी शामली रामसेवक गौतम ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को शीघ्र कार्रवाई कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में बुधवार को पुलिस ने अभियान चलाकर नामजद आरोपी राशिद उर्फ आधा निवासी जहानपुरा को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री ने बताया कि संघर्ष में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि शेष आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !