मेरठ में देर रात छापेमारी में पांच वांछित अपराधी गिरफ्तार, परतापुर पुलिस की बड़ी कामयाबी
8.png)
मेरठ। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत परतापुर थाना पुलिस ने देर रात ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए विभिन्न आपराधिक मामलों में वांछित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। ये सभी आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे थे और पुलिस को इनकी तलाश थी।
गिरफ्तार अभियुक्तों सुंदर शर्मा पुत्र खुशीराम शर्मा,उम्र: लगभग 32 वर्ष निवासी: 125 FF, पंचवटी कॉलोनी, थाना परतापुर- प्रथम शर्मा पुत्र राजीव शर्मा,उम्र: लगभग 25 वर्ष- निवासी: मेलफेयर कॉलोनी, बागपत रोड, थाना टीपीनगर- आशीष उर्फ आशू पुत्र गजेन्द्र निवासी: गुर्जर चौक, रिठानी, थाना परतापुर-सचिन शर्मा पुत्र बालेश्वर शर्मा,निवासी: 131 FF, पंचवटी कॉलोनी, थाना परतापुर-सूरज पुत्र चाहत राम गुर्जर-निवासी: ग्राम खेड़ा, बलरामपुर, थाना परतापुर के रहने वाले है।
पुलिस ने सभी गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्यवाही कर उन्हें न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।