मुजफ्फरनगर में मुख्य डाकघर के पास सीसीटीवी कैमरों की दुकान में भीषण आग, लाखों का सामान राख
.jpg)
मुजफ्फरनगर। थाना नई मंडी क्षेत्र के मुख्य डाकघर के पास स्थित सीसीटीवी कैमरों की दुकान में बुधवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में दुकान में रखा लाखों रुपये कीमत का सामान जलकर राख हो गया। हालांकि समय रहते फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
सुबह करीब 8 बजे फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। एफएसओ आर.के. यादव टीम के साथ पहुंचे और तीन फायर टेंडरों की मदद से आग बुझाने का कार्य शुरू किया। धुआं ज्यादा होने के कारण दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन अंततः आग पर काबू पा लिया गया।
फायर विभाग की प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग का कारण बताया गया। व्यापारी अनुभव कंसल ने कहा कि अचानक हाई वोल्टेज आने से शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे दुकान जल उठी। इस हादसे में लाखों का सामान नष्ट हो गया है। घटना से व्यापारी वर्ग में दहशत और आक्रोश है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !