सीमांचल में ऐतिहासिक दिन, अररिया-गलगलिया रेलखंड पर पहली ट्रेन, लोगों की दशकों पुरानी मांग पूरी

Bihar News: सीमांचल के लिए सोमवार का दिन ऐतिहासिक रहा। अररिया-गलगलिया रेलखंड पर पहली बार ट्रेन का संचालन शुरू हुआ। पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर इस रेलमार्ग का शुभारंभ किया। मौके पर मौजूद हजारों लोगों ने तालियों से स्वागत किया और इस पल को किसी त्यौहार की तरह मनाया। दशकों से इस मार्ग का इंतजार कर रहे स्थानीय निवासियों के लिए यह क्षण उत्सव से कम नहीं रहा।
शिक्षा और रोजगार के अवसर होंगे सुलभ
रेलवे स्टेशन दुल्हन की तरह सजे
उद्घाटन अवसर पर ठाकुरगंज प्रखंड के पौआखाली, कादोगांव हाल्ट, भोगडाबर हाल्ट और ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन को खूबसूरती से सजाया गया। रेलवे प्रशासन ने उद्घाटन का सीधा प्रसारण दिखाने के लिए विशेष व्यवस्था की थी। जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाई, वैसे ही पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल बन गया और लोग मिठाई बांटकर खुशी जाहिर करने लगे।
व्यापार को मिलेगा नया आयाम
ठाकुरगंज नगर के वार्ड पार्षद अमित कुमार सिन्हा, राजेश करनानी, जयंत लाहिड़ी, खोखा सरकार, सुभाष यादव और मनमोहन साह जैसे जनप्रतिनिधियों ने कहा कि अब तक सीमांचल रेल कनेक्टिविटी की कमी से जूझ रहा था। छात्रों, व्यापारियों और आम जनता को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। नई रेललाइन से अब इन सभी समस्याओं का समाधान होगा और व्यापार के नए रास्ते खुलेंगे।