मुज़फ्फरनगर में 'अपना हॉस्पिटल' बना लापरवाही का अड्डा,ऑपरेशन में काट दी नस, पीड़ित ने SSP-CMO से की इंसाफ की मांग

मुज़फ्फरनगर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जनपद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जो जिले की स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत उजागर करता है। ककरौली थाना क्षेत्र के रहने वाले वाजिद नामक युवक को पेट दर्द की शिकायत पर बझेड़ी रोड स्थित 'अपना हॉस्पिटल' में भर्ती कराया गया था।
हालत और बिगड़ने पर जब वाजिद को दूसरे अस्पताल ले जाया गया, तो वहां जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। रिपोर्ट के अनुसार, ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने गलती से अंडकोष की नस काट दी, जिससे उस हिस्से में खून का संचार बंद हो गया। अंग धीरे-धीरे सड़ने लगा और स्थिति गंभीर होने पर आपातकालीन सर्जरी कर अंग निकालना पड़ा।
पीड़ित युवक अब स्थायी रूप से नपुंसक हो चुका है। कुछ महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी, और अब उसके सपने और भविष्य दोनों टूट चुके हैं।
परिवार ने आरोप लगाया कि "अपना हॉस्पिटल" पहले भी कई बार इस तरह की लापरवाहियों के चलते सुर्खियों में रहा है और स्वास्थ्य विभाग द्वारा सील भी किया जा चुका है। लेकिन कुछ समय बाद फिर से हॉस्पिटल चालू हो जाता है और भोली-भाली जनता की जिंदगी से खिलवाड़ शुरू कर देता है।
पीड़ित परिवार ने इस मामले की शिकायत एसएसपी और सीएमओ से की है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनील तेवतिया ने बताया कि मामले की जांच के लिए एक विशेष मेडिकल टीम का गठन कर दिया गया है। उन्होंने कहा, "यदि डॉक्टर दोषी पाए गए, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और अस्पताल के पुराने मामलों की भी समीक्षा की जाएगी।"