रात 1 बजे संसदीय क्षेत्र के दौरे पर निकले प्रधानमंत्री मोदी, CM धामी ने सुनाई अनकही ‘माय मोदी स्टोरी’

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस 17 सितंबर को है। इस अवसर को खास बनाने के लिए भाजपा संगठन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मना रहा है। इस दौरान स्वच्छता अभियान से लेकर रक्तदान शिविर तक कई जनसेवी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
‘माय मोदी स्टोरी’ पहल की शुरुआत
सीएम धामी का अनुभव – ‘वाराणसी की वो रात’
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने एक्स हैंडल (पहले ट्विटर) पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि उन्हें आदरणीय प्रधानमंत्री की कार्यशैली को करीब से देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। हर पल उनसे अनुशासन, समर्पण और राष्ट्रप्रेम का नया पाठ सीखने को मिलता है। धामी ने बताया कि वाराणसी की एक रात उनके जीवन में हमेशा यादगार रहेगी।
देर रात 1 बजे का चौंकाने वाला निर्णय
धामी ने बताया कि भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की एक बैठक वाराणसी में देर रात 1 बजे समाप्त हुई थी। सभी थके हुए थे, लेकिन तभी प्रधानमंत्री मोदी मुस्कुराते हुए बोले – “अभी एक ज़रूरी काम बाकी है।” सभी नेता चौंक गए कि इतनी रात को और क्या काम हो सकता है। तब पीएम ने कहा कि दिन में उनके लोकसभा क्षेत्र में निरीक्षण करने से जनता को परेशानी होती है, इसलिए वे रात में ही विकास कार्यों का जायजा लेंगे।
रात के सन्नाटे में प्रधानमंत्री का निरीक्षण
उसके बाद प्रधानमंत्री मोदी सड़कों पर निकल पड़े। जब पूरा शहर गहरी नींद में था, तब वे एक-एक परियोजना का निरीक्षण कर रहे थे। हर छोटे से छोटे विवरण पर उनकी पैनी नज़र थी। समय बीतता गया – रात के 3 बजे… फिर 4 बज गए। उसके बाद ही वे अपने कक्ष में लौटे।
सुबह फिर पूरे उत्साह के साथ बैठक में शामिल
कहानी का सबसे अद्भुत पल यह था कि अगले दिन सुबह 9 बजे जैसे ही बैठक शुरू हुई, प्रधानमंत्री मोदी पूरे जोश और ऊर्जा के साथ वहां मौजूद थे। मानो उन्होंने रात भर नींद नहीं, बल्कि राष्ट्रसेवा से ऊर्जा प्राप्त की हो। धामी ने कहा कि उस क्षण सभी के मन में सिर्फ एक ही विचार आया – “यही है सच्चा नेतृत्व, जो उपदेश नहीं देता बल्कि उदाहरण बनकर जीता है।”
सच्चे नेतृत्व की मिसाल
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का जीवन सिखाता है कि सच्चा नेतृत्व अनुशासन, प्रतिबद्धता और राष्ट्रसेवा का नाम है। उनकी कार्यशैली हर जनसेवक के लिए प्रेरणा है और यही कारण है कि वे करोड़ों भारतीयों के दिलों में बसे हुए हैं।