मुजफ्फरनगर में पति-पत्नी के झगड़े ने लिया हिंसक रूप, बहू के परिजनों ने ससुराल में बोला हमला, कई घायल

मुजफ्फरनगर। जनपद के नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के बागोवाली गांव में पति-पत्नी के आपसी विवाद ने बड़ा तूल पकड़ लिया, जब बहू सानिया के परिजनों ने ससुराल पहुंचकर हमला कर दिया। इस घटना में महिलाओं सहित कई लोगों को गंभीर चोटें आईं। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
मायके वालों ने 11 सितंबर को बागोवाली गांव स्थित फरदीन के घर पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। इस हमले में फरदीन के परिवार की तीन महिलाओं को गंभीर चोटें आईं, जिनमें से दो के हाथ में फ्रैक्चर बताया गया है। फरदीन के चाचा जाहिद का कहना है कि हमला सानिया के भाई दानिश और उसके पिता ने किया। जाहिद के अनुसार,
“हमारे परिवार की महिलाओं को बेरहमी से पीटा गया, मैं खुद घायल हुआ। हमलावर पहले भी हम पर हमले कर चुके हैं। हमें न्याय चाहिए।”
सीओ सिटी राजू कुमार साव ने बताया कि“बागोवाली गांव में पति-पत्नी के सऊदी में हुए विवाद के बाद सानिया के भाई दानिश ने ससुराल आकर मारपीट की। नई मंडी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज का संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज की है और आरोपी दानिश को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।”