मध्य प्रदेश में सरकारी अस्पताल में अमानवीय हरकत: नवजात ने किया पेशाब, मां से लगवाया पोछा, सफाईकर्मी देखती रही तमाशा

सतना। मध्य प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में अव्यवस्थाओं की खबरें आम हैं, लेकिन सतना जिले के सरदार वल्लभ भाई पटेल जिला अस्पताल से एक मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक मां को अपने नवजात बच्चे के पेशाब को खुद साफ करने पर मजबूर किया गया। हैरानी की बात यह रही कि अस्पताल की सफाईकर्मी पास ही खड़ी रही और तमाशा देखती रही।
घटना अस्पताल के शिशु वार्ड क्रमांक-8 की है, जहां रेहुंटा निवासी जिज्ञासा यादव अपने बीमार बच्चे के इलाज के लिए आई थीं। इसी दौरान नवजात बच्चे ने वार्ड में फर्श पर पेशाब कर दिया। तभी वहां मौजूद महिला सफाईकर्मी ने मां को कड़ी फटकार लगाई और जबरन फर्श साफ करने को कहा।
मां के पास कोई और विकल्प नहीं था। वह अपने बच्चे को गोद में लिए हुए, एक हाथ से बच्चे को संभालती रही और दूसरे हाथ से फर्श पर पोछा लगाती नजर आई। इस अमानवीय दृश्य का वीडियो भी वायरल हो गया है।
घटना के दौरान न तो किसी स्टाफ ने मदद की, और न ही सफाईकर्मी ने अपना कर्तव्य निभाया। वहीं उपस्थित अन्य लोग भी मूकदर्शक बने रहे।
घटना को लेकर अभी तक अस्पताल प्रशासन की ओर से न तो कोई आधिकारिक बयान जारी हुआ है, न ही सफाईकर्मी पर कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है।
हालांकि, सीएमएचओ डॉ. एल.के. तिवारी ने मीडिया को बताया कि वे सिविल सर्जन से इस संबंध में रिपोर्ट मंगवाएंगे और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।