अमेठी में पत्नी खुश नहीं थी, तो पति ने कराई उसकी प्रेमी से शादी; खुद किया पंडित, वरमाला और सिंदूर का इंतज़ाम

अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से एक अनोखी और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक युवक ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से खुद मंदिर में कराई। पति ने शादी की सभी रस्मों — पंडित बुलाने से लेकर सिंदूर और वरमाला तक — की व्यवस्था खुद की। यह घटना अब गांव में ही नहीं, पूरे जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार, उमा का अपने मायके के पास के गांव मंगोली निवासी विशाल प्रजापति से दो साल से प्रेम संबंध था। शादी के बाद भी दोनों के बीच बातचीत जारी रही। जब शिवशंकर को इस बात का संदेह हुआ, तो उसने खुद जाकर स्थिति की पुष्टि की और जब सच सामने आया, तो उसने पत्नी को समझाने की कोशिश की — लेकिन नाकाम रहा।
शिवशंकर ने बताया कि“उमा मेरे साथ खुश नहीं थी। मैंने कई बार समझाया, लेकिन जब उसने प्रेमी से संपर्क नहीं तोड़ा, तो मुझे लगा कि उसे वहीं खुशी मिलेगी। इसलिए उसकी शादी उसके प्रेमी से करा दी।”
शुरुआत में शिवशंकर के फैसले का उसके और उमा के परिवारों ने विरोध किया। लेकिन उसने धैर्य और समझदारी से सभी को समझाया कि यह कदम सभी के भविष्य के लिए बेहतर होगा। अंततः दोनों परिवारों ने हामी भर दी।
शनिवार दोपहर, गांव के मंदिर में तीनों परिवारों की मौजूदगी में उमा और विशाल की शादी कराई गई। शिवशंकर ने पंडित, वरमाला, मंगलसूत्र और सिंदूर की पूरी व्यवस्था की। शादी के बाद दोनों परिवारों ने इस निर्णय की सराहना की और मामला शांतिपूर्ण ढंग से सुलझ गया।