हाथरस मेले में RLD गीत पर BJP कार्यकर्ताओं का हंगामा, वीडियो हुआ वायरल

हाथरस। हाथरस से बड़ी खबर सामने आई है। दाऊजी महाराज मेले में रविवार देर रात हुए पंजाबी दरबार कार्यक्रम के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा कर दिया। विवाद तब शुरू हुआ जब सिंगर एंडी जाट ने अपना पहला गाना “आरएलडी आई रे” सुनाना शुरू किया। गाने की शुरुआत होते ही बीजेपी कार्यकर्ता भड़क गए और विरोध करने लगे।
जानकारी के मुताबिक, मंच पर उस दौरान बड़ी भीड़ मौजूद थी और साथ ही सांसद अनूप प्रधान, जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय, सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर और भाजपा जिला अध्यक्ष शरद माहेश्वरी जैसे कई दिग्गज नेता भी मौजूद थे। जैसे ही एंडी जाट ने गाना गाना शुरू किया, भाजपा कार्यकर्ताओं ने हूटिंग कर दी। कुछ लोग गायक को रोकने के लिए मंच पर चढ़ने लगे। पुलिस ने किसी तरह भीड़ को काबू में करने की कोशिश की।
हालांकि विरोध और लगातार हंगामे के कारण माहौल तेजी से बिगड़ता चला गया। हालात को देखते हुए कार्यक्रम संयोजक अंकित गौड़ ने सिंगर को गाने से रोक दिया और मंच से उतरने के लिए कहा। एंडी जाट को मंच से हटाए जाने के बाद ही भाजपा कार्यकर्ताओं का गुस्सा शांत हुआ और कार्यक्रम को दोबारा शुरू किया जा सका।
आपको बता दें कि राष्ट्रीय लोकदल, बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए का हिस्सा है और रालोद प्रमुख जयंत चौधरी केंद्र सरकार में मंत्री भी हैं। इसके बावजूद आरएलडी के गीत पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इस तरह का ऐतराज जताया और मेले में बवाल खड़ा हो गया।