सहारनपुर में हत्या के आरोपी गोपाल और मोहित को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सहारनपुर। कोतवाली मण्डी पुलिस ने हत्या के मुकदमें में वाँछित चल रहे दो आरोपियांे को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।
मण्डी कोतवाली प्रभारी बीनू सिंह ने बताया कि विगत् 1 अगस्त को वादी तुषार कुमार पुत्र चतूर सिंह निवासी सिवेन्द्र विहार कॉलोनी थाना मण्डी की तहरीर पर आरोपियों गोपाल पुत्र फूल्ला उर्फ फूलवा निवासी रामलोक सुपर विहार कॉलोनी थाना मण्डी व मोहित पुत्र राकेश निवासी मुंगागढ थाना मण्डी व तीन-चार अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ षडयन्त्र कर वादी के भाई को जातिसूचक शब्दो का प्रयोग कर अपमानित करने व मां बहन की गंदी-गंदी गालियां देते हुए षडयन्त्र के तहत हत्या कर देने के सम्बन्ध में थाना मण्डी पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
उन्होंने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक डैनी सिंह व महिला उपनिरीक्षक प्रीति के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मातागढ़ की पुलिया के पास से हत्या के मामले में वांछित चल रहे गोपाल मिश्रा व मोहित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।