ओमप्रकाश राजभर बोले- क्रिकेट में पाकिस्तान की हार, आतंकियों पर surgical strike जैसी जीत

लखनऊ। एशिया कप में पाकिस्तान पर भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद जहां पूरे देश में जश्न का माहौल है, वहीं इस पर नेताओं की भी प्रतिक्रियाएँ लगातार सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने बड़ा बयान दिया है।
राजभर ने भारतीय क्रिकेट टीम की जीत की तुलना भारत की आतंकवाद विरोधी कार्रवाई से की। उन्होंने कहा, “निश्चित रूप से यह पूरे भारतवासियों की भावना थी कि पाकिस्तान को हराया जाए। भारतीय क्रिकेट टीम ने जिस अंदाज में यह जीत हासिल की है, वह बिल्कुल वैसा ही है जैसे पहलगाम घटना के बाद 100 किलोमीटर अंदर जाकर पाकिस्तान में नौ आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त किया गया था। यह जीत भी वैसी ही है।”
उन्होंने यह भी कहा कि भारत के लोग हमेशा चाहते हैं कि पाकिस्तान को हर मोर्चे पर मात दी जाए, चाहे वह खेल का मैदान हो या फिर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई। राजभर के अनुसार, टीम इंडिया की इस जीत ने न सिर्फ खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया है, बल्कि देश की जनता का गर्व भी दोगुना कर दिया है।