सहारनपुर (बड़गांव)। शब्बीरपुर गांव के पास बह रही हिंडन नदी में रविवार को एक मजदूर के डूबने की दुखद घटना सामने आई। 56 वर्षीय समय सिंह पुत्र नत्थू, जो शब्बीरपुर गांव का निवासी है, नदी पार करते समय अचानक पैर फिसलने से गहरे कुंड में समा गया।
घटना के समय वहां मौजूद एक बच्चे ने समय सिंह को डूबते हुए देखा और तुरंत उसके परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोर टीम के साथ नदी में सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन देर शाम तक मजदूर का कोई सुराग नहीं लग पाया था।
बताया गया कि समय सिंह नदी के उस पार पशुओं के लिए घास लेने गया था। वह रोज की तरह नदी पार कर रहा था, लेकिन इस बार हादसा हो गया।
घटना की सूचना मिलने पर सीओ देवबंद रविकांत पाराशर भी घटनास्थल पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्यों की निगरानी की। गोताखोर टीम लगातार कुंड की गहराई में मजदूर की तलाश कर रही है।
घटनास्थल पर परिजनों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद हैं। समय सिंह के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, और पूरा गांव इस हादसे से स्तब्ध है।
प्रशासन की ओर से बचाव अभियान देर रात तक जारी रहने की संभावना है।