मेरठ में आजाद अधिकार सेना ने भू-माफियाओं के खिलाफ डीएम को सौंपा ज्ञापन, गैंगस्टर एक्ट लगाने की मांग
17.png)
मेरठ। शहर में बढ़ते भू-माफियागिरी के मामलों को लेकर आजाद अधिकार सेना ने सख्त रुख अपनाया है। संगठन के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें भू-माफियाओं के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की मांग की गई।
ज्ञापन में शहजाद पुत्र भूरा और मोहम्मद इरफान पुत्र मोहम्मद शहजाद, निवासी श्याम नगर, थाना लिसाड़ी गेट, मेरठ, पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। सेना के मंडल अध्यक्ष मा. अजीज ठेकेदार ने बताया कि आरोपित प्लॉट की रसीदें लिखवाकर लोगों से बयाना और बैनामा की रकम लेते हैं, लेकिन बैनामा नहीं कराते। जब पीड़ित बैनामे की मांग करते हैं तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी जाती है।
उन्होंने बताया कि मो. इरशाद, मो. वाजिद, मो. शकील समेत कई पीड़ितों के साथ इन लोगों ने ठगी की है। मेहनत की कमाई से प्लॉट खरीदने वाले गरीबों को न तो प्लॉट मिला और न ही पैसे वापस किए गए।
आजाद अधिकार सेना ने प्रशासन से मांग की कि इन दबंग व आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर कड़ी कार्रवाई हो और सभी पीड़ितों को उनका पैसा लौटाया जाए। संगठन ने चेतावनी दी कि यदि उचित कार्रवाई नहीं हुई तो वे धरना-प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।
मोहनदेव (मंडल मीडिया प्रभारी), सुरेंद्र कुमार कश्यप, सलीम चौहान, चौधरी शाहनवाज, इस्लामुद्दीन, अबरार अहमद, समाजसेवी हाजी नौशेर, रहीम, जावेद, वाजिद, पवन पार्चा, मुकेश शर्मा, नौशाद कुरैशी, अफजल सैफी, मो. शाद आसू सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।