अमरोहा में युवक की बेरहमी से हत्या, 7 8 हमलावरों ने चाकू और गोली मारकर दी दर्दनाक मौत

Amroha News: अमरोहा जिले के नगर थाना क्षेत्र के काजीजादा मोहल्ले में शुक्रवार देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। 38 वर्षीय फहीम अंसारी की 7-8 हमलावरों ने घेरकर बेरहमी से हत्या कर दी। फहीम अपनी बहन के घर जा रहा था, लेकिन घर से 200 मीटर दूर ही हमला कर दिया गया।
चाकू और गोली से किया हमला
पड़ोसी युवकों पर हत्या का आरोप
मृतक के भाई एजाज अंसारी ने आरोप लगाया कि हत्या उनके पड़ोसियों—जाकिर, जाहिद, वाहिद और शाहिद ने 3-4 अन्य साथियों के साथ मिलकर की। यह हमला किसी अचानक विवाद का नतीजा नहीं था बल्कि 25 साल पुरानी रंजिश का परिणाम था। एजाज के अनुसार, आरोपियों के परिवार से लंबे समय से झगड़ा चला आ रहा था।
पुरानी दुश्मनी बनी वजह
एजाज ने बताया कि करीब 25 साल पहले दोनों परिवारों के बीच जमकर मारपीट हुई थी और मुकदमा भी दर्ज हुआ था। तभी से जाकिर और उसके परिवार ने रंजिश पाल रखी थी। हाल ही में जाकिर ने इलाके में कई बार हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया था कभी किसी का कान काटना तो कभी किसी का सिर फोड़ना।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
फहीम परिवार का पांचवां और सबसे छोटा भाई था। वह पेशे से कुक (रसोइया) था। उनकी शादी 14 साल पहले शहजादी नाम की महिला से हुई थी और वह तीन बच्चों के पिता थे। अचानक हुई इस हत्या ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। मोहल्ले में भी मातम का माहौल है।
पुलिस की कार्रवाई और जांच
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग फहीम को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामले में एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि हत्या पुरानी रंजिश के चलते हुई है। आरोपी फरार हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन कर दिया गया है।