मुजफ्फरनगर में भारतीय पेंशनर मंच का 7वां स्थापना दिवस मनाया, पेंशन बहाली की उठी मांग
मुज़फ्फरनगर। गांधी कॉलोनी स्थित गांधी वाटिका में रविवार को भारतीय पेंशनर्स मंच का सातवां स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास और भव्यता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त एसएसपी (डाक विभाग) जर्नादन शर्मा ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में भारत पेंशनर्स समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हंसराज माही (अम्बाला) उपस्थित रहे।
मंच के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों का सम्मान किया। इस अवसर पर विशेष रूप से मुज़फ्फरनगर अग्निशमन विभाग की टीम को उनकी बहादुरी और जनहित में किए गए कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी अनुराग कुमार ने विभाग की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए भविष्य में भी तत्परता से सेवा देने का संकल्प दोहराया।
आईडीएफसी बैंक के प्रतिनिधियों ने वरिष्ठ नागरिकों और पेंशनर्स के लिए चल रही योजनाओं की जानकारी दी। जसवंत राय हॉस्पिटल, मेरठ से आए चिकित्सकों ने सीजीएचएस लाभार्थियों को मिलने वाली सुविधाओं पर चर्चा की। मंच के महासचिव हरिमोहन शर्मा ने राष्ट्रीय स्तर पर पेंशनर्स के हित में चल रही गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत किया।
स्थापना दिवस पर आयोजित “साज़ और आवाज़” प्रतियोगिता में विभिन्न प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान जुलाई और अगस्त माह में जन्म लेने वाले पेंशनर सदस्यों का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया।
नई कार्यकारिणी का गठन
कार्यक्रम के दौरान मंच की नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। इसमें जर्नादन शर्मा को राष्ट्रीय अध्यक्ष, हरिमोहन शर्मा को राष्ट्रीय महासचिव, सुरेश चंद को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, अरुण कुमार मिड्डा को आईटी प्रभारी तथा रामनिवास उपाध्याय को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया।
अंत में अध्यक्ष जर्नादन शर्मा ने उद्बोधन दिया और सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने पेंशनर्स की समस्याओं के समाधान और हितों की रक्षा के लिए मंच की प्रतिबद्धता को दोहराया।