मुरादाबाद में पत्नी को ले जाने आए दामाद ने सास पर फावड़े से किया हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती महिला

Moradabad News: मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पत्नी को लेने आए युवक ने मना करने पर अपनी सास पर फावड़े से जानलेवा हमला कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी दामाद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शादी के बाद से ही चल रहा था विवाद
मना करने पर भड़का आरोपी
आरोप है कि 13 सितंबर को दोपहर करीब एक बजे शेवु अपनी पत्नी मुस्कान को ले जाने के लिए रामनगर पहुंचा। लेकिन जब रेशमा ने उसे रोकते हुए कहा कि पहले बैठकर बात करो, तब शेवु भड़क गया और घर में रखा फावड़ा उठाकर सास रेशमा के सिर पर वार कर दिया।
गंभीर हालत में अस्पताल रेफर
हमले में रेशमा गंभीर रूप से घायल हो गईं। उनके सिर से खून बहने लगा और कान से भी रक्तस्राव शुरू हो गया। परिजनों ने तुरंत उन्हें नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से चिकित्सकों ने हालत नाजुक देखते हुए उन्हें काशीपुर के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया, जहां उनका इलाज जारी है।
आरोपी फरार, पुलिस ने दर्ज किया केस
असलम के अनुसार, जब आसपास के लोगों ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की, तो उसने मुस्कान और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।