Sambhal News: संभल की नखासा पुलिस ने मिलावटी दूध बनाने और बेचने के गोरखधंधे का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस कार्रवाई में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि उसके दो साथी मौके से फरार हो गए।
सूचना पर हुई छापेमारी
क्षेत्रीय खाद्य निरीक्षक रामजीत सिंह ने बताया कि 13 सितंबर को उन्हें सूचना मिली थी कि केशोपुर भंडी में मिलावटी दूध तैयार किया जा रहा है। इस सूचना पर तुरंत नखासा पुलिस टीम के साथ छापेमारी की गई।
98 लीटर मिलावटी दूध बरामद
छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपी सुरेंद्र को रंगे हाथों पकड़ लिया। मौके से 98 लीटर मिलावटी दूध और मिलावट में इस्तेमाल होने वाला अन्य सामान भी बरामद किया गया। इस दौरान आरोपी के दो साथी मेराजुल और रियाजुल मौके से भागने में सफल रहे।
केस दर्ज, आरोपी जेल भेजा गया
थाना प्रभारी संजीव बालियान ने बताया कि खाद्य निरीक्षक की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी सुरेंद्र को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। वहीं, फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की दबिश लगातार जारी है।