गोल्ड और डॉलर भेजने का लालच, फिर धमकियों का खेल – शिक्षिका बनी करोड़ों की साइबर फ्रॉड की शिकार

Moradabad News: उत्तर प्रदेश में एक शिक्षिका के साथ 94 लाख रुपये से अधिक की ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने शिक्षिका को फोन कर यह विश्वास दिलाया कि उनके नाम से आरव सिंह के जरिए एक पार्सल आया है। आरोपियों ने कहा कि उस पार्सल में काफी मात्रा में सोना, हीरे की अंगूठी और अमेरिकी डॉलर मौजूद हैं।
30 हजार रुपये की शुरुआत से हुआ खेल
मनी लॉन्ड्रिंग केस की धमकी
जब शिक्षिका ने मना किया तो कॉल करने वालों ने उन्हें डराना शुरू कर दिया। आरोपियों ने कहा कि यदि वे भुगतान नहीं करेंगी तो उन पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर दिया जाएगा। इस डर से शिक्षिका बार-बार रकम ट्रांसफर करती रहीं।
94 लाख 78 हजार की ठगी
आरोपियों ने शिक्षिका के तीन अलग-अलग बैंक खातों से रकम निकलवाई। 31 जुलाई से 18 अगस्त के बीच कुल 94 लाख 78 हजार रुपये उनके खातों से ट्रांसफर कराए गए।
फोटो वायरल करने की धमकी
जब शिक्षिका ने आगे पैसे भेजने से इनकार किया तो आरोपी आरव सिंह ने उन्हें धमकाया कि अगर रुपये नहीं भेजे तो उनकी फोटो को एडिट कर वायरल कर देगा। इससे परेशान होकर शिक्षिका ने आखिरकार साइबर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस की कार्रवाई
इस पूरे मामले पर एसपी क्राइम सुभाष चंद्र गंगवार ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षिका की तहरीर के आधार पर साइबर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश