मुजफ्फरनगर में जाट महासभा का 26वां प्रतिभा अलंकरण समारोह, मेधावी बच्चों, खिलाड़ियों और समाजसेवियों को मिला सम्मान
.webp)
मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर में आज जाट महासभा द्वारा 26वां जाट प्रतिभा अलंकरण समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं, खेल क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवाओं, सेवा में योगदान देने वाले वरिष्ठ नागरिकों तथा सेवानिवृत्त सैनिकों समाजसेवियों वह विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं को सम्मानित कर उनकी उपलब्धियों को सराहा गया व उत्साहवर्धन किया गया।
मेजर बीएस पंवार ने कहा कि जाट समाज सामाजिक बुराईयो को दूर करे तथा शिक्षा उत्थान की अलंग गांव व शहर के अंतिम छोर तक ले जाए। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ नागरिक चौधरी महावीर सिंह को वरिष्ठ नागरिक के रूप में सम्मानित किया गया, जबकि समाज व सराहनीय सेवा में योगदान देने वाले नाहर सिंह सेवानिवृत्त अध्यापक , शिव चरणपुर प्रधानाचार्य को 84 वर्ष की आयु में गोला और भाला फेंकने तथा दिल्ली गेम्स में पदक जीतने की उपलब्धि पर विशेष रूप से सम्मानित किया गया। साथ ही सभी सेवा निवृत्त सैनिकों को श्रद्धा और सम्मान के साथ सम्मानित किया गया।
शिक्षा और खेल के क्षेत्र में उपलब्धियों के लिए डॉ. देवाशेष चौधरी, अमित राठी, अभिषेक सेहरावत, लेफ्टिनेंट विश्जीत, कार्तिक सेहरावत को बॉलीबॉल में, आदित्य मलिक को शूटिंग में, कुमारी संध्या को एम.एससी. में उत्कृष्ट परिणाम पर, देवाश दुहन को शूटिंग में, सारन चौधरी को बॉलीबॉल में, उज्जवल बालियान को नीट एम.बी.बी.एस. में सफलता पर, कुमारी आयुषी को स्टेट एथलेटिक में, कुमारी विशाखा को एथलेटिक में, खुशी चौधरी को बॉलीबॉल में तथा आदित्य राठी और उमंग बालियान को फुटबॉल में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सम्मानित किया गया।
इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में लगभग 250 बच्चों को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने सीबीएसई बोर्ड में 90 प्रतिशत से अधिक तथा यूपी बोर्ड में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। उन्हें प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर उनके परिश्रम और सफलता का अभिनंदन किया गया। सभी अतिथियों ने युवाओं से अनुशासन, परिश्रम और सामाजिक जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ते रहने का आह्वान किया। समारोह में बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे और सभी ने मेधावी युवाओं तथा सेवा में योगदान देने वाले वरिष्ठ नागरिकों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में जगदीश बालियान, सतोष कुमार वर्मा, मागेराम वर्मा, देवेंद्र अहलावत, अनिल मुन्नु, श्यामपाल, प्रकाशवीर, ओमपाल सिंह, केडी वर्मा, करण सिंह, रामपाल, महकार सिंह, तेजपाल सिंह, प्रवीण जावला, मनोज कुमार, तेजवाल सिंह, सुघोष आर्य, धर्मवीर मलिक, मनोज कुमार, अमित राठी, मनोज बालियान, बिटु, हरपाल निर्वाल, देवेंद्र तोमर, मांगे राम, नरेंद्र, देवेश, जगदीश मलिक, रणधीर सिंह, धीर सिंह, अजय, ओमपाल आर्य, परविद, डा. जीत सिंह तोमर, बिशम्बर सिंह, रतन सिंह, विनोद कुमार, सुरेंद्र सिंह, सुशील, शुभम आर्य, महेश, महावीर, अंजू. प्राची. सुदेश लाला व युद्धवीर सिंह बोपाडा सहित बड़ी संख्या में महिला-पुरुष युवा छात्र परिवार सहित उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन श्यामपाल चेयरमैन व अरविंद मलिक ने किया ।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !