संभल में सड़क बनी अखाड़ा! शराब के पैसों पर भिड़े तीन युवक, 25 मिनट तक चला बवाल- Sambhal News

Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में तहसील रोड पर मंगलवार देर शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब तीन युवक शराब के पैसों को लेकर आपस में भिड़ गए। मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के देसी शराब ठेके का है, जहां झगड़ा इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते यह पूरी सड़क पर मारपीट में बदल गया।
कोतवाली से मात्र 200 मीटर दूर मचा बवाल
25 मिनट तक चलता रहा हाई-वोल्टेज ड्रामा
स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि यह मारपीट करीब 20 से 25 मिनट तक चलती रही। एक युवक ने तो दूसरे को बाल पकड़कर सड़क पर जोर से पटक दिया। इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल हो गया और राहगीरों की भीड़ सड़क के दोनों तरफ जमा हो गई। हैरानी की बात यह रही कि भीड़ में मौजूद किसी भी व्यक्ति ने उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की।
होमगार्ड की गैरमौजूदगी से बढ़ी मुश्किल
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि इस ठेके पर आए दिन किसी न किसी बात पर विवाद हो जाता है। यहां यातायात व्यवस्था को संभालने के लिए होमगार्ड की ड्यूटी रहती है, लेकिन घटना के समय कोई सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं था। इसकी वजह से तीनों युवकों का झगड़ा और बढ़ गया और हालात बिगड़ते चले गए।
मोहल्ला कोट पूर्वी के रहने वाले हैं आरोपी
मारपीट करने वाले तीनों युवक मोहल्ला कोट पूर्वी के रहने वाले बताए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि शराब ठेके के बाहर अकसर ऐसा माहौल बना रहता है, जिससे राहगीरों और दुकानदारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।