गंगा बैराज पुल पर फिर दौड़ी बसें! एक महीने बाद दिल्ली–पौड़ी हाईवे पर शुरू हुआ यातायात- Bijnor News

Bijnor News: दिल्ली–पौड़ी नेशनल हाईवे (NH-34) स्थित गंगा बैराज पुल पर बुधवार से बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है। करीब एक महीने तक बंद रहने के बाद यह पुल अब यातायात के लिए दोबारा खोला गया है। अधिकारियों ने जानकारी दी कि भारी वाहनों का सफल ट्रायल होने के बाद यह निर्णय लिया गया।
7 अगस्त से बंद था पुल
मरम्मत और मजबूती का काम
एनएचएआई की विशेषज्ञ टीम ने गंगा बैराज पुल के गेट नंबर 20 और 21 के पेडिस्टल की मरम्मत की। नए बेयरिंग लगाए गए और संरचना को मजबूत किया गया। 29 अगस्त को पुल को पहले हल्के वाहनों के लिए खोला गया था। इसके बाद बुधवार को बसों और भारी वाहनों को कई घंटों तक पुल से गुजारा गया ताकि उसकी मजबूती की जांच की जा सके।
भारी वाहनों का सफल ट्रायल
विशेषज्ञों ने बुधवार को किए गए ट्रायल में कई बसों और भारी वाहनों को पुल से पार कराया। परीक्षण के दौरान नए बेयरिंग और पेडिस्टल पूरी तरह मजबूत साबित हुए। ट्रायल सफल रहने के बाद गुरुवार से बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है। अधिकारियों के अनुसार, अगले दो दिन भारी वाहनों को पुल से गुजारा जाएगा।
6 सितंबर से लोडेड ट्रक भी मिलेंगे रास्ता
एनएचएआई के एसडीओ आशीष शर्मा ने बताया कि पुल की जांच पूरी तरह सफल रही है। दो दिन तक भारी वाहनों की आवाजाही के बाद यदि सब कुछ सामान्य रहा तो 6 सितंबर से लोडेड वाहनों को भी पुल से गुजारने की अनुमति दे दी जाएगी। इससे दिल्ली–पौड़ी हाईवे पर लंबे समय से प्रभावित यातायात पूरी तरह बहाल हो जाएगा।