मेरठ पुलिस लाइंस में मकान की छत गिरने से परिवार के आठ लोग घायल, जांच के आदेश

मेरठ। पुलिस लाइंस में एक मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के आठ लोग मलबे में दब गए। यह हादसा रविवार की रात हुई बारिश के कारण पुलिस लाइंस की जर्जर इमारत में हुआ। सभी आठों लोगों को समय रहते मलबे से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
एडीजी भानु भास्कर ने बताया कि घायलों में से एक का इलाज अभी चल रहा है जबकि बाकी को मामूली चोटें आई हैं और वे सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि परिवार को जल्द ही नई बिल्डिंग में शिफ्ट किया जाएगा। इसके साथ ही पुलिस विभाग ने सभी जर्जर मकानों की जांच कराने के निर्देश जारी किए हैं। पुलिस लाइंस में कई मकान जर्जर हालत में हैं, जहां पुलिसकर्मियों के परिवार रहते हैं। इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों में डर और चिंता बढ़ गई है।
इस घटना के बाद पुलिस लाइंस की महिलाओं ने एडीजी से मांग की कि जल्द ही सभी जर्जर मकानों का सर्वे कराया जाए और सुरक्षित आवास मुहैया कराया जाए, ताकि परिवार डर के माहौल में न रहें। एडीजी ने आश्वासन दिया है कि इस दिशा में कार्रवाई की जा रही है और जल्द ही जर्जर इमारतों को चिन्हित कर उन्हें सुरक्षित बनाया जाएगा।