सहारनपुर (छुटमलपुर)। प्लाट बेचने के नाम पर तीन लोगों ने एक व्यक्ति से छह लाख रुपए की ठगी की है। पीडित ने आरोपियों के खिलाफ फतेहपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। गांव सरदाहेड़ी निवासी अली नवाज ने थाने पर दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसे गांव के ही इमरान ने एक प्लॉट दिलवाया था।
यह प्लाट उसने मोमीन, गुलशेर व जमशेद निवासी सरदाहेडी से खरीदा था। जिसमें पांच लाख रुपए नकद दिए थे जबकि एक लाख रुपए का चेक एसबीआई छुटमलपुर शाखा का दिया था। इसी साल 28 मई को वह बैनामा कराने गया। वहां बैनामे के नाम पर धोखाधड़ी करके नोटरी करा दी। बैनामे के नाम पर 33 हजार भी ले लिए। कुछ दिन बाद उसे पता चला कि उक्त लोग उसके प्लॉट को बेचने की फिराक में है।
जब उसने अपने कागज वकील को दिखाए तो उसने बताया कि वह केवल नोटरी है। तब उसे ठगी का पता चला। इसके बाद उसने आरोपियों से संपर्क किया और जमीन का बैनामा कराने की मांग की। आरोप है कि इस पर उन्होंने उसे धमकी देते हुए भगा दिया। पुलिस ने बताया कि पीडित की तहरीर के आधार पर उक्त तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।