मुज़फ्फरनगर में राशन डीलर की दुकान सील, ग्राहकों की शिकायत पर हुई कार्यवाही

मुज़फ्फरनगर। शहर के योगेंद्र पुरी क्षेत्र में स्थित राशन डीलर अमित कुमार की दुकान पर ग्राहकों द्वारा राशन में गड़बड़ी और अभद्र व्यवहार की शिकायत के बाद हंगामा खड़ा हो गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पूर्ति विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दुकान को सील कर दिया है।
एक ग्राहक ने आरोप लगाया कि राशन डीलर ने फ्री राशन डायरी देने के एवज में ₹500 की मांग की थी, साथ ही कम राशन देने की भी शिकायत की गई। इससे नाराज होकर कई ग्राहकों ने दुकान पर विरोध जताया।
इस पर राशन डीलर अमित कुमार ने खुद पर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह सब पूर्व डीलर आमिर द्वारा रची गई साजिश है। अमित का कहना है कि चार महीने पहले मेरी दुकान कोर्ट के आदेश पर बहाल हुई थी। आमिर अब मेरे ग्राहकों को भड़काकर मेरी छवि खराब करने की कोशिश कर रहा है।"
हालांकि, जिला पूर्ति निरीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने पुष्टि की कि स्टॉक के मिलान में गेहूं कम पाया गया है और सभी शिकायतों की विधिवत जांच की जाएगी। विभाग ने स्पष्ट किया है कि जब तक जांच पूरी नहीं होती, डीलर को राशन वितरण की अनुमति नहीं दी जाएगी।