मुज़फ्फरनगरः वैष्णो देवी हादसे के पीड़ितों से मिलने पहुंचे मंत्री धर्मवीर प्रजापति, मदद का दिया आश्वासन

मुज़फ्फरनगर। जम्मू-कश्मीर के कटरा स्थित वैष्णो देवी में हाल ही में हुए भूस्खलन हादसे में जान गंवाने वाले मुज़फ्फरनगर के पीड़ित परिवारों से मिलने रविवार को उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति पहुंचे। उन्होंने शहाउद्दीनपुर रोड स्थित दक्षिणी रामपुरी के मृतक परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हरसंभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया।
मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने हादसे में जान गंवाने वाले ममतेश की बेटी राधा के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई और मुख्य चिकित्सा अधिकारी से फोन पर वार्ता कर बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। परिजनों के अनुसार, राधा अब भी गहरे सदमे में है और दिन में कई बार बेहोश हो जाती है।
गौरतलब है कि इस हादसे में दक्षिणी रामपुरी के 6 लोगों की मौत हुई थी। करीब दो दर्जन श्रद्धालु माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए गए थे, जब यह प्राकृतिक आपदा घटी। हादसे के बाद से क्षेत्र में नेताओं और जनप्रतिनिधियों का आना-जाना जारी है।
इससे पूर्व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद कादिराना पीड़ित परिवारों से मिल चुके हैं और उन्होंने एक परिवार को 50 हजार रुपये की नगद सहायता व एक टन सरिया देने की घोषणा की थी। वहीं, मंत्री प्रजापति द्वारा अभी तक किसी प्रकार की विशेष आर्थिक मदद या पुनर्वास की घोषणा न किए जाने को लेकर कुछ लोगों में निराशा देखने को मिली। समाज के कुछ लोगों ने मंत्री पर "सिर्फ समाज विशेष की राजनीति" करने का आरोप भी लगाया।
हादसे में जान गंवाने वाले कई लोग प्रजापति समाज से थे, ऐसे में स्थानीय लोगों को उम्मीद थी कि मंत्री कुछ ठोस सहायता की घोषणा करेंगे। फिलहाल, पीड़ित परिवारों को प्रशासनिक स्तर पर मदद का भरोसा दिलाया गया है और आगे की प्रक्रिया शासन स्तर पर विचाराधीन है।