सहारनपुर में स्वाट व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार, लूट का सामान बरामद

सहारनपुर। थाना मिर्जापुर एवं स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त टीम ने दो शातिर लुटेरो को दबोचकर लूट की घटानओं का खुलासा करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने दबोचे गये आरोपियों के कब्जे से लूट का सामान बरामद कर उनका चालान काटकर जेल भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सागर जैन ने पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि विगत् 6 सितम्बर को वादी सुशील पुत्र सुमेरचन्द निवासी ग्राम शेरपुर पैलो थाना मिर्जापुर की तहरीर पर अज्ञात चोर के खिलाफ संत्संग भवन बादशाहीबाग से एक बैटरा, एक इन्वर्टर, जनरेटर का डायनुमा व खाली सिलेण्डर आदि सामान चोरी कर लेने व विगत् 8 सितम्बर को वादी शब्बीर पुत्र अली हसन निवासी ग्राम अलीपुर भागूवाला थाना मिर्जापुर की तहरीर पर अज्ञात चोर के खिलाफ अलीपुर भागूवाला जंगल में लेमन घास प्लाट से सोलर लाइट के 04 बैटरे, 01 सौलर लाइन का इन्वर्टर व एक टुल्लू पम्प चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में मिर्जापुर पर अलग-अलग मुकदमें पंजीकृत किए गए थे।
उन्होंने बताया कि आज थाना प्रभारी सुनील नागर, स्वाट टीम प्रभारी संजीव कुमार, उपनिरीक्षक गजेन्द्र सिंह व प्रमोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस व स्वाट टीम ने मुठभेड़ में एक आरोपी अफसर पुत्र इकराम निवासी ग्राम बुड्ढाखेडा थाना गंगोह को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने दबोचे गये आरोपी अफसर से मिली जानकारी के आधार पर रायपुर से आरोपी मुस्तकीम पुत्र शकील निवासी ग्राम रायपुर थाना मिर्जापुर लूटा गया 01 बैटरा, 01 इन्वर्टर बरामद कर लिया। इसके अलावा शेरपुर पेलो से एक आरोपी उस्मान पुत्र जाहिद निवासी ग्राम शेरपुर पैलो थाना मिर्जापुर को दबोचकर उसके कब्जे से लेमन घास प्लाट से लूटा गया सामान 04 बैटरे, 01 सौलर लाइन का इन्वर्टर व 01 टुल्लू पम्प बरामद कर लिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।