मेरठ में मनचलों का आतंक बढ़ा, पुलिस ने ड्रोन और सीसीटीवी से की संदिग्धों की तलाश

मेरठ। थाना दौराला क्षेत्र के भराला गांव में महिलाओं और बच्चियों के साथ खेतों में खींचने की घटनाओं ने ग्रामीणों में दहशत फैला दी है। पिछले एक सप्ताह में तीन महिलाओं और एक नौ वर्षीय बच्ची को अकेले पाकर खेत में खींचने की वारदातें सामने आई हैं। शिकायतों के बावजूद मनचलों के हौसले कम नहीं हुए हैं, जिससे इलाके में डर का माहौल बना हुआ है।
पुलिस ने निर्वस्त्र युवकों की तलाश के लिए ड्रोन उड़ाए और सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं, लेकिन अभी तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग सका है। ग्रामीण दिन-रात डंडों के साथ पहरा दे रहे हैं ताकि महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। महिलाओं का कहना है कि वे अकेले घर से बाहर निकलने में भी डरती हैं और बच्चियां स्कूल जाने से कतराती हैं।
देर रात एडीजी भानु भास्कर, डीआईजी कलानिधि नैथानी और एसएसपी विपिन ताडा ने भराला-सिवाया मार्ग का निरीक्षण किया और लोगों से बातचीत कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिया।
करीब 35 साल पहले मेरठ और आसपास के जिलों में कच्छा-बनियान गिरोह का आतंक था, जिसे पुलिस ने समाप्त किया था। अब इसी प्रकार का गिरोह, निर्वस्त्र युवकों का समूह, फिर से भराला गांव में दहशत फैलाए हुए है। पुलिस और प्रशासन आरोपियों को जल्द पकड़ने में जुटे हैं ताकि महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।