मेरठ में मदीना मस्जिद के निवासी नदीम का विवादित वीडियो वायरल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के लोहार नगर क्षेत्र में मदीना मस्जिद के रहने वाले नदीम नामक व्यक्ति का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें वह कथित रूप से समुदाय विशेष से जुड़ी टिप्पणी करते हुए यह कहता नजर आता है कि “हिंदू सिर्फ अपने इलाकों में रहें।” उसने इस दौरान मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री का भी नाम लिया। इस वीडियो के बाद पुलिस ने लोहार नगर थाना में मामला दर्ज किया और नदीम को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
एफआईआर के अनुसार आरोपी नदीम निवासी गली नंबर 6, मदीना मस्जिद, जाकिर कॉलोनी, लोहार नगर है। दिनांक 12 सितंबर 2025 को इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की। वीडियो में यह भी कहा गया कि अब्दुल्ला रेजिडेंसी में केवल मुस्लिम ही रहेंगे, हिंदू लोग अपने मोहल्लों में अलग रहे।
पुलिस ने बताया कि इस तरह की टिप्पणी से धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं तथा सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश की गई है। आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 353(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।